टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

ईस्टर के मौके पर सेक्रेड हार्ट चर्च पहुंचे PM मोदी , जानिए BJP का प्‍लान

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को ईस्टर के अवसर पर दिल्ली के सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल पहुंचे और यहां ईसाई समुदाय के आध्यात्मिक नेताओं से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर इस मुलाकात और यात्रा से जुड़ी कुछ तस्वीरें साझा की हैं।

प्रधानमंत्री ने इससे पहले सुबह सभी को ईस्टर की शुभकामनाएं देते हुए कहा था कि यह अवसर हमारे समाज में सद्भाव की भावना को मजबूत करने का है। यह लोगों को समाज की सेवा करने और पिछड़ों को सशक्त बनाने में मदद करने के लिए प्रेरित करता है। हम इस दिन प्रभु ईसा मसीह के पवित्र विचारों को याद करते हैं।

एक बयान में सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल कैथोलिक चर्च के फादर फ्रांसिस स्वामीनाथन ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी आज चर्च पहुंचेंगे। उन्हें लगता है कि यह पहली बार है कि कोई प्रधानमंत्री किसी चर्च में आ रहा है। बीजेपी के नेता अब लगातार अल्पसंख्यकों से संपर्क साध रहे हैं।

ऐसा नहीं है कि बीजेपी सिर्फ चुनावी राज्य कर्नाटक के पड़ोसी राज्य केरल में ही और सिर्फ ईसाई समुदाय को ही अपने पाले में लाने की कोशिशों में जुटी है। वह धार्मिक अल्पसंख्यकों में सबसे बड़ी आबादी वाले समूह यानी मुस्लिमों पर भी डोरे डाल रही है। बीजेपी पहले ही यूपी में चार मुस्लिमों को एमएलसी बना चुकी है। अब बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने मुस्लिम वोटरों तक पहुंच बनाने के लिए पूरे देश में सूफी संवाद महा अभियान चलाने का फैसला किया है।

Related Articles

Back to top button