उत्तराखंडटॉप न्यूज़

उत्तराखंड पहुंचे पीएम मोदी, मुखवा में की मां गंगा की पूजा-अर्चना

देहरादून : आज यानी गुरुवार 6 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी को एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे, जहां वह उत्तरकाशी जिले में स्थित देवी गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा में पूजा अर्चना भी की। मुखबा-हरसिल में पूजा-अर्चना करने के बाद मोदी हरसिल में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके अलावा वह एक ट्रेक और बाइक रैली को भी हरी झंडी दिखाएंगे। मखबा गंगोत्री मंदिर के रास्ते में स्थित है। हर साल सर्दियों के दौरान कपाट बंद होने के बाद देवी गंगा की मूर्ति को गंगोत्री धाम से मुखबा मंदिर लाया जाता है।

आज प्रधानमंत्री मोदी के देहरादून के जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचने पर, उनका स्वागत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण तथा अन्य लोगों ने किया। यहां से प्रधानमंत्री मुखबा-हरसिल के लिए रवाना होंगे। इस संबंध में सोशल मीडिया पर धामी ने लिखा, ‘‘अपने ऊर्जावान नेतृत्व और अथक प्रयासों से देवभूमि उत्तराखंड के विकास को नयी उंचाइयों तक पहुंचाने वाले, राष्ट्र उत्थान के महासाधक, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का देवभूमि उत्तराखंड आगमन पर आज जौलीग्रांट हवाई अड्डे, देहरादून में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन।”

जानकारी दें कि, प्रधानमंत्री के दौरे से एक दिन पहले उनकी अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए 6,000 करोड़ रुपये से अधिक की दो प्रमुख रोपवे परियोजनाओं को मंजूरी दी थी। जी हां, प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में उत्तराखंड में दो रोपवे परियोजनाओं – सोनप्रयाग से केदारनाथ और गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब जी- को मंजूरी दी, ताकि तीर्थ स्थलों तक यात्रा के समय को कम करने और पर्यटन को बढ़ावा देने में मदद मिल सके। इन परियोजनाओं पर कुल 6,811 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

उत्तराखंड और देश के लोगों के लिए आज बहुत खुशी का दिन है। दो रोपवे के निर्माण से लोगों की यात्रा काफी सुगम हो जाएगी। श्रद्धालु, केदारनाथ में दर्शन करने के लिए सुगमता से पहुंच सकेंगे। वहीं इस रोपवे के निर्माण से दुनिया भर के सिख श्रद्धालु भी सुगमता से हेमकुंड साहिब जी के दर्शन कर सकेंगे।

Related Articles

Back to top button