जांलधर: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जांलधर के पीएपी ग्राउंड में भाजपा गठबंधन के लिए प्रचार करने पहुंचे। इस विशाल रैली में पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह व शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के प्रधान सुखदेव सिंह ढींडसा सहित अन्य बीजेपी नेता भी मौजूद हैं। सभा को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अभी पंजाब में व्यापार-कारोबार को जिस तरह माफियाओं के कब्जे में दे दिया गया है, ये खेल भाजपा सरकार में नहीं चलने दिया जाएगा। भाजपा की सरकार में यहां का व्यापारी, बिना किसी अत्याचार के, बिना किसी खौफ के अपना व्यापार करेगा। कांग्रेस का इतिहास गवाह है कि वो कभी पंजाब के लिए काम नहीं कर सकती और जो काम करना भी चाहता है, वो उसके आगे हजार रोड़े खड़े कर देती है।
इस दौरान अकाली दाल के बारे बोलते हुए उन्होंने कहा कि आजादी के बाद इतने दशकों में पंजाब के पास कम ही विकल्प रहे। हम जब अकाली दल के साथ थे, तो उन्हें बड़ा भाई मानकर हमेशा हमने अपनी छोटी भूमिका को स्वीकार किया था। दिल में सिर्फ एक ही बात थी कि जिस बात में पंजाब का भला होगा वही करेंगे। पंजाब में डबल इंजन की सरकार चाहिए। बादल साहब ने अपने बेटे को ही डिप्टी सीएम बनाया।