राष्ट्रीय
मिट्टी बचाओ आंदोलन कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी – केमिकल फ्री होंगे खेत, नमामि गंगे को मिलेगी नई ताकत
प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर ‘मिट्टी बचाओ आंदोलन’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, पर्यावरण रक्षा के भारत के प्रयास बहुआयामी रहे हैं. भारत ये प्रयास तब कर रहा है जब क्लाइमेट चेंज में भारत की भूमिका न के बराबर है. उन्होंने कहा कि, विश्व के बड़े आधुनिक देश न केवल धरती के ज्यादा से ज्यादा संसाधनों का दोहन कर रहे हैं, बल्कि सबसे ज्यादा कार्बन एमिशन उन्हीं के खाते में जाता है.
पूरी खबर देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें।