टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय
तालिबान को मान्यता देने पर रुख सख्त, पीएम मोदी बोले- UN की केंद्रीय भूमिका के समर्थन में भारत
नई दिल्ली: भारत ने अफगानिस्तान में तालिबान को मान्यता देने पर अपना सख्त रुख दिखाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि इस मामले में वैश्विक समुदाय को मिल-जुलकर और काफी सोच-विचार कर निर्णय लेना होगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि इस मुद्दे पर भारत संयुक्त राष्ट्र की केंद्रीय भूमिका का समर्थन करता है। पीएम मोदी ने अफगानिस्तान पर एससीओ-सीएसटीओ (कलेक्टिव सिक्योरिटी ट्रीटी ऑर्गेनाइजेशन) आउटरिच समिट में भारत का यह पक्ष रखा है।
इससे पहले शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में पीएम मोदी ने अफगानिस्तान के मौजूदा घटनाक्रमों के पीछे कट्टरवाद को मुख्य वजह बताया था। अब उन्होंने कहा है कि ‘अफगानिस्तान में हाल में हुए घटनाक्रम की वजह से अवैध हथियारों की तस्करी, ड्रग्स और मानव तस्करी में इजाफा हो सकता है।’