राष्ट्रीय
जयंती पर जगजीवन राम को पीएम मोदी ने किया नमन
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम को जयंती पर नमन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, बाबू जगजीवन राम जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। हमारा देश हमेशा उनके उल्लेखनीय योगदान को याद रखेगा चाहे वह स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान हो या आजादी के बाद। उनके प्रशासनिक कौशल और गरीबों के लिए चिंता के लिए उनकी व्यापक रूप से प्रशंसा की गई थी। बाबू जगजीवन राम का जन्म 5 अप्रैल 1908 को बिहार में हुआ था। वह सासाराम लोकसभा सीट से आठ बार चुनाव जीते और केंद्र में मंत्री रहे।