अन्तर्राष्ट्रीय
PM मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी से की बात; G7 सम्मेलन के न्योते के लिए जताया आभार
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी से बात की और जून में जी7 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने इटली के मुक्ति दिवस की 79वीं वर्षगांठ पर मेलोनी और इटली के लोगों को बधाई दी।
मोदी ने कहा, ‘‘जून में जी7 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। भारत में आयोजित जी20 के परिणामों को जी7 में आगे बढ़ाने पर चर्चा की। दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।” अधिकारियों ने बताया कि दोनों नेताओं ने आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रम पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।