National News - राष्ट्रीयState News- राज्यTOP NEWS

भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों को आज संबोधित करेंगे पीएम मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे। सूत्रों के अनुसार पार्टी के जो राष्ट्रीय पदाधिकारी हैं, उनकी गुरुवार को बैठक हुई थी। यह बैठक राष्ट्रीय महासचिवों की थी। बैठक से पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कुशाभाऊ ठाकरे, सुंदर सिंह भंडारी की प्रदर्शनी को देखने के लिए पहुंचे। सूत्रों की मानें तो नड्डा ने राज्यों के महासचिवों से विस्तृत रिपोर्ट ली और उन्हें पार्टी के आगे के कार्यक्रम के बारे में निर्देश दिए। पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, प्रदेश अध्यक्ष और संगठन के सचिव भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे। इस बैठक की अध्यक्षता जेपी नड्डा करेंगे।

संगठन के मुद्दों के साथ ही इस साल और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी इस बैठक में चर्चा होगी। बता दें कि गुजरात, हिमाचल प्रदेश में इस साल विधानसभा चूनाव होने हैं। जबकि छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना, त्रिपुरा, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है। सूत्रों के अनुसार बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव पर भी चर्चा होगी। मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने के मौके का भी जश्न मनाया जाएगा और किस तरह से बूथ स्तर पर पार्टी को और मजबूत किया जाए इस बात पर चर्चा होगी।

Related Articles

Back to top button