![साभार : पीएम मोदी सोशल मीडिया](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2021/08/pv-sindhu-with-pm-modi-e1627890261849.jpg)
स्पोर्ट्स डेस्क : रविवार को टोक्यो ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा में भारतीय महिला प्लेयर पीवी सिंधु ने दो पदक जीतकर इतिहास रचा है. सिंधु ने इस मैच में ओलंपिक चीन की ही बिंग जियाओ को सीधे गेम में 21-13, 21-15 से हराकर कांस्य पदक जीता. पदक जीतने के साथ ही सिंधु भारत की पहली महिला प्लेयर हुई. जिन्होंने लगातार दो ओलंपिक खेलों में देश के लिए पदक जीता है.
उन्होंने इससे पहले, रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था. सिंधु की इस उपलब्धि पर पूरा देश उन्हें बधाई दे रहा है. पीएम द्र मोदी ने भी सिंधु को बधाई दी है. सिंधु अब जब मेडल लेकर स्वदेश लौटेंगी, तो पीएम मोदी उनके साथ आइसक्रीम खाएंगे. सिंधु के पिता पीवी रमन्ना ने इसका खुलासा किया है.
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2021/08/pv-sindhu-with-pm-modi-998x1024.jpg)
रमन्ना ने एक समाचार एजेंसी ने बोला कि, मुझे लगता है कि वह तीन अगस्त को स्वदेश लौट रही हैं. उनको रिसीव करने के लिए मेरा दिल्ली जाने का प्लान है. टोक्यो जाने से पहले पीएम मोदी ने सिंधु का हौसला बढ़ाया गया और सिंधु से बोला था कि जब आप मेडल के साथ लौटेंगे, तब हम आइसक्रीम खाएंगे.
अब स्वदेश लौटने के बाद सिंधु पीएम मोदी के साथ आइसक्रीम खाएगी. बताते चले कि पीएम मोदी ने टोक्यो रवाना होने से पहले सभी एथलीटों के साथ बातचीत की थी. इस दौरान उन्होंने सिंधु से बात करते हुए उनसे उनके डाइट के बारे में भी बात की थी. मोदी ने सिंधु से कहा था कि आपको अपनी तैयारियों के लिए आइसक्रीम तक भी छोड़नी पड़ी थी. पीएम ने आगे कहा था कि आप टोक्यो से पदक जीतकर लाइए और फिर हम एकसाथ आइसक्रीम खाएंगे.