पीएम मोदी करेंगे तमिलनाडु में आज 11 नए मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन
चेन्नई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु में 11 नए सरकारी मेडिकल कॉलेज और सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ क्लासिकल तमिल (सीआईसीटी) के नए परिसर का उद्घाटन करेंगे। तमिलनाडु के अलग-अलग जिलों में बने इन 11 नए मेडिकल कॉलेजों और चेन्नई में स्थित सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ क्लासिकल तमिल के नए परिसर का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शाम 4 बजे किया जाएगा। इससे पहले मंगलवार को पीएम मोदी ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि तमिलनाडु में बने ये नए मेडिकल कॉलेज स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करते हुए राज्य के लोगों के लिए सस्ती स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराएंगे।
आपको बता दें कि तमिलनाडु में करीब 4000 करोड़ रुपए की लागत से इन 11 मेडिकल कॉलेजों का निर्माण किया गया है, जिसमें 2,415 करोड़ रुपए केंद्र सरकार की तरफ से और बाकी राशि तमिलनाडु सरकार की तरफ से दी गई है। जिन 11 जिलों में ये मेडिकल कॉलेज बनाए हैं, वो- नीलगिरी, तिरुवल्लूर, नागपट्टिनम, नमक्कल, डिंडीगुल, कल्लाकुरिची, अरियालुर, रामनाथपुरम, कृष्णागिरी, तिरुपुर और विरुधुनगर हैं। इन सभी 11 नए मेडिकल कॉलेजों में कुल 1450 सीटों की व्यवस्था है। इन कॉलेजों का निर्माण केंद्र सरकार की उस विशेष योजना के तहत किया गया है, जिसमें उन जिलों में मेडिकल कॉलेज बनाए जाते हैं, जहां सरकारी या निजी मेडिकल कॉलेज की कमी है।
24 करोड़ की लागत से तैयार हुआ सीआईसीटी परिसर
इसके अलावा सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ क्लासिकल तमिल के परिसर का निर्माण करीब 24 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है और यह पूरी राशि केंद्र सरकार की तरफ से जारी की गई है। सीआईसीटी में बने इस तीन मंजिला परिसर में एक बड़ा पुस्तकालय, सेमिनार हॉल, एक मल्टीमीडिया हॉल और एक ई-लाइब्रेरी बनाई गई है। अभी तक सीआईसीटी किराए के भवन में काम कर रहा था। पीएमओ की तरफ से जारी एक बयान में बताया गया कि सीआईसीटी का यह नया परिसर दुनियाभर में क्लासिकल तमिल को बढ़ावा देने में एक अहम भूमिका निभाएगा।