![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2024/06/19-75-1719215198-648237-khaskhabar.jpg)
PM मोदी ने लोकसभा सदस्य के रूप में ली शपथ, सीएम योगी ने दी बधाई
लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली। उनका लोकसभा सदस्य के रूप में यह तीसरा कार्यकाल है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री योगी और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बधाई दी। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि लोक सभा सदस्य के रूप में लगातार तीसरी बार शपथ लेने की आपको हार्दिक बधाई। आपके यशस्वी नेतृत्व में ‘आत्मनिर्भर भारत-विकसित भारत’ की संकल्पना साकार हो रही है। निःसंदेह, यह तीसरा कार्यकाल 140 करोड़ देशवासियों की आकांक्षाओं और अमृतकाल के सभी संकल्पों को पूर्ण करने वाला सिद्ध होगा।
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2024/06/cm-yogi-pm-modi-1719216281-1024x576.jpg)
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा कि आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। निश्चित ही मा. प्रधानमंत्री जी के यशस्वी नेतृत्व में मोदी सरकार देश व प्रदेश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाते हुए 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को पूरा करेगी। ज्ञात हो कि संसद सत्र की शुरुआत के साथ ही प्रोटेम स्पीकर ने सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी को सदन के सदस्य की शपथ दिलाई। पीएम मोदी बनारस से तीसरी बार चुनकर सांसद बने हैं।