राष्ट्रीय

PM मोदी ने ट्वीट कर कहा – ‘अपने दोस्त का स्वागत करते हुए बहुत खुशी हो रही’

नई दिल्ली: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत पहुंच चुके हैं, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें पालम एयरपोर्ट पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। पुतिन विमान से उतरते ही पीएम मोदी से हाथ मिलाया और दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को गले लगाकर अभिवादन किया। इसके बाद दोनों नेता एक ही कार में लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास की ओर रवाना हुए।

राष्ट्रपति पुतिन वर्तमान में प्रधानमंत्री आवास में मौजूद हैं, जहां पीएम मोदी ने उनके सम्मान में प्राइवेट डिनर का आयोजन किया है। इस दौरान पीएम मोदी ने पुतिन के दौरे से जुड़ी खास तस्वीरें साझा की हैं। एक पोस्ट में उन्होंने लिखा कि अपने मित्र, प्रेसिडेंट पुतिन का भारत में स्वागत करते हुए बहुत खुशी हो रही है। पीएम मोदी ने यह भी बताया कि आज शाम और कल दोनों नेताओं के बीच महत्वपूर्ण बातचीत होने वाली है।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत-रूस की दोस्ती समय की कसौटी पर खरी उतरी है, जिससे दोनों देशों के लोगों को महत्वपूर्ण लाभ हुआ है। यह दौरा दोनों देशों के बीच स्थायी सहयोग और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने में अहम साबित होगा।

Related Articles

Back to top button