स्पोर्ट्स

मोहम्मद शमी की गेंदबाजी के कायल हुए PM मोदी, बोले- क्रिकेट प्रेमी पीढ़ियों तक रखेंगे याद

नई दिल्ली : आईसीसी वनडे वर्ल्डकप के पहले सेमीफाइनल में भारत (India) ने न्यूजीलैंड (New Zealand ) को 70 रन से हराकर भारत ने फाइनल में एंट्री कर ली है. भारत 12 साल बाद वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंचा है. भारत की जीत के साथ ही देशभर में जश्न का माहौल है. भारत की जीत पर PM मोदी (Prime Minister Narendra Modi) समेत कई दिग्गजों ने बधाई दी है।

पीएम मोदी ने X पर लिखा कि आज का सेमीफ़ाइनल शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन की वजह से और भी खास हो गया है. मोहम्मद शमी की गेंदबाजी को आने वाली पीढ़ियों तक याद रखा जाएगा. शामी बहुत अच्छा खेले. उन्होंने टीम इंडिया को बधाई देते हुए कहा कि भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और शानदार अंदाज में फाइनल में प्रवेश किया. शानदार बल्लेबाजी और अच्छी गेंदबाजी ने हमारी टीम के लिए मैच पक्का कर दिया. फाइनल के लिए शुभकामनाएं।

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में प्रवेश करने के लिए टीम इंडिया को बहुत-बहुत बधाई. अब हम ट्रॉफी के एक कदम और करीब हैं. पूरी टीम के शानदार प्रदर्शन से हर भारतीय बेहद खुशी और बेहद गर्व से भर गया है. विराट कोहली का शानदार रिकॉर्ड स्थापित करने वाला शतक और 7 विकेट लेने पर मोहम्मद शमी को बधाई. देश एक रोमांचक फाइनल का इंतजार कर रहा है।

Related Articles

Back to top button