देहरादून (गौरव ममगाईं)। देश के सबसे बड़े टनल रेस्क्यू सिलक्यारा टनल रेस्क्यू को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 दिसंबर को पहली बार उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं। मौका होगा ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ का, जिसमें उत्तराखंड में रिकॉर्ड निवेश होने की संभावना है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीएम पुष्कर सिंह धामी को इस उपलब्धि के लिए बधाई देंगे।
वहीं, सिलक्यारा रेस्क्यू आपरेशन की सफलता व सीएम धामी की सक्रिय भूमिका को लेकर भी पीएम नरेंद्र मोदी खासे खुश हैं। संभावना है कि पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर सीएम धामी के कुशल नेतृत्व एवं निर्णय क्षमता की सराहना कर सकते हैं और उनके सुशासन को लेकर पीठ थपथपा सकते हैं।
ऐसा होना एक तरफ सीएम पुष्कर सिंह धामी के लिए उत्साहवर्ध्दन जैसा होगा और भविष्य में सीएम धामी और मजबूती के साथ काम कर सकेंगे, लेकिन यह स्थिति प्रदेश एवं सरकार के कई राजनीतिक दिग्गजों को जरूर खल सकती है, क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी से सीएम धामी की नजदीकी पहले ही कई दिग्गजों को रास नहीं आ रही थी, अब सिलक्यारा रेस्क्यू व इन्वेस्टर समिट जैसी उपलब्धियों के कारण सीएम धामी एक बार फिर नरेंद्र मोदी के करीब आ रहे हैं। यह कई बड़े दिग्गजों को खटक रहा है।
सीएम धामी को सीएम बनाकर पीएम मोदी ने सबको चौंकाया
2021 में पीएम मोदी ने तीरथ सिंह रावत को हटाकर पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाया था, तो सब हैरान रह गए थे। उस समय सीएम फेस की रेस में कैबिनेट मंत्री एवं दिग्गज नेता सतपाल महाराज, डॉ. धन सिंह रावत, मदन कौशिक, गणेश जोशी जैसे बड़े मंत्री एवं नेताओं के नाम सबसे ऊपर थे, लेकिन पीएम मोदी ने पुष्कर सिंह धामी जैसे युवा विधायक को चुना, जिन्हें एक बार भी मंत्री बनने का मौका नहीं मिला था। मोदी ने स्पष्ट संदेश तभी दे दिया था कि उनके लिए लंबे अनुभव के बजाय कर्मठता, दूरदर्शिता एवं ईमानदारी ज्यादा मायने रखती है। वहीं, सीएम धामी, पीएम मोदी के इस विश्वास को अनेक अवसरों पर सही साबित भी करते आ रहे हैं।
बता दें कि 8 व 9 दिसंबर को उत्तराखंड के देहरादून में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होना है, जिसके लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कल नई दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समिट में आने के लिए विशेष निमंत्रण दिया। पीएम मोदी ने भी सीएम धामी के निमंत्रण पर हामी भरी है। इस समिट में सीएम धामी ने लंदन, यूएई, आबूधाबी के अलावा देश में मुंबई, चेन्नई, दिल्ली व उत्तराखंड में हरिद्वार, देहरादून व रुद्रपुर के बड़े पूंजीपतियों को उत्तराखंड में निवेश के लिए आमंत्रित किया है। सीएम धामी अभी तक 2 लाख करोड़ के एमओयू साइन कर चुके हैं। यह अभी तक का सबसे ज्यादा निवेश होने वाला है। अब इनमें से ज्यादा से ज्यादा निवेश को धरातल पर उतारने की कोशिश रहेगी।