फिर MP के दौरे पर PM मोदी, 21 अक्टूबर को करेंगे ग्वालियर का दौरा, होंगे सिंधिया स्कूल की 125वीं एनिवर्सरी में शामिल
नई दिल्ली/ग्वालियर: आखिरकार एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दौरे पर होंगे। जी हां, आगामी 21 अक्टूबर को PM मोदी ग्वालियर दौरे पर रहेंगे। जहां वे सिंधिया स्कूल की 125वीं एनवर्सरी कार्यक्रम में शामिल होंगे। ख़बरों कि मानें तो केंद्रीय मंत्री ज्योतरादित्य सिंधिया के विशेष आग्रह पर PM मोदी ने उनका आमंत्रण स्वीकार किया है।जानकारी दें कि बीते 2 अक्टूबर को PM मोदी का ग्वालियर आगमन हुआ था। तब उन्होंने यहां एक सभा को संबोधित करते हुए 16 हजार करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी थी।
जानकारी के अनुसार PM मोदी वहां सिंधिया स्कूल के 125वीं वर्षगांठ के कार्यकर्म में शामिल होंगे। वहीं सुरक्षा में 3000 पुलिस कर्मी और अधिकारी तैनात किए जाएंगे। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री शाम 5 से 6:30 बजे तक स्थापना दिवस समारोह में मौजूद रहेंगे। इस ख़ास कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री डॉ। जितेंद्र सिंह और सिंधिया एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष आरएस पवार भी शामिल होंगे।
इसके साथ ही यह भी खबर है कि PM मोदी यहां कार्यक्रम के दौरान स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का शिलान्यस भी करेंगे। वहीं वे सिंधिया स्कूल के कार्यक्रम में भाग लेने के अलावा ‘जय विलास पैलेस’ भी जा सकते हैं। यहां पर PM मोदी म्यूजियम का अवलोकन करने के साथ दोपहर या रात्रि भोज भी कर सकते है, प्रशासन महल के आसपास व्यवस्था और तैयारियां करने में जुटा हुआ है। इस महल में भी PM मोदी की भव्य और शाही आगवानी के लिए जोरदार तैयारियां चल रहीं हैं। हालांकि अभी PM मोदी का जो कार्यक्रम आया है। उसमें PM मोदी के महल जाने की कोई योजना नहीं है।