जम्मू: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आज उधमपुर में चुनाव प्रचार करने के चलते भट्टल वालियां में मोदी ग्राउंड में भारी संख्या में लोग पहुंचने शुरू हो चुके हैं। ग्राउंड करीब-करीब पूरी भर चुकी है। स्टेडियम भाजपा के झंडों के साथ सजा हुआ है। लोग इस दौरान भाजपा और पी.एम. मोदी के नारे लगा रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री को देखने के लिए लोगों में भारी उत्साह है। इस दौरान सुरक्षा को लेकर भी कई कड़े प्रबंध किए गए हैं।
वहीं जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के कारण उधमपुर में ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। श्रीनगर से जम्मू की ओर आने वाली ट्रैफिक को जखानी चौक से और जम्मू से श्रीनगर जाने वाली ट्रैफिक को फ्लैटा से डायवर्ट किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार रैली में आने वाले लोगों पर पुलिस और सुरक्षाबलों की पैनी नजर है। पूरी तरह चैकिंग करने के बाद ही लोगों को ग्राउंड में जाने की इजाजत दी जा रही है। इसके साथ ही रैली स्थल पर ड्रोन उड़ाने पर भी प्रतिबंध है। वहीं ग्राउंड भाजपा के झंडों के साथ सजा हुआ है। इतना ही नहीं पी.एम. मोदी और डॉ. जितेंद्र सिंह के बड़े-बड़े बोर्ड भी मौके पर लगाए गए हैं।
किए गए कड़े सुरक्षा प्रबंध
सुरक्षा एजैंसियों ने खतरे की आशंका के मद्देनजर रैली में शामिल होने वाले लोगों और सुरक्षा कर्मियों के लिए परामर्श और मानक संचालन प्रक्रिया (एस.ओ.पी.) जारी की है। अधिकारियों ने बताया कि रैली के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के कड़े प्रबंधों के तहत विभिन्न सुरक्षा एजैंसियों द्वारा विस्तृत तैनाती की जाएगी और क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर निगरानी रखी जाएगी। यात्रियों की निगरानी के लिए अतिरिक्त जांच चौकियां स्थापित करने के साथ ही जम्मू-उधमपुर राजमार्ग और महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा कर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया है।
उधमपुर की जिलाधिकारी सलोनी राय ने आदेश जारी कर जिले में मानवरहित हवाई वाहन (यू.ए.वी.) और ड्रोन सहित किसी भी प्रकार के विमानन उपकरणों की उड़ान पर रोक लगा दी। इसके साथ ही ग्राउंड को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। अंदर जाने के लिए कई जगहों पर एंट्री प्वाइंट बनाए गए हैं जहां पूरी तरह चैकिंग करने के बाद ही लोगों को अंदर भेजा जाएगा। इतना ही नहीं किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तुएं, नुकीली चीजें, बीड़ी, सिगरेट, माचिस आदि अंदर ले जाने पर मनाही है। वहीं सुरक्षा एजेंसियां, पुलिस, डॉक्टरों की टीम और एंबुलेंस की टीम और फायर ब्रिगेड को भी मौके पर तैनात किया गया है। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटने पर तुरंत लोगों की मदद के लिए और उनकी सुरक्षा के लिए सभी टीमों को अलर्ट पर रखा गया है।