PM मोदी आज करेंगे CM और हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों को संबोधित, CJI भी होंगे मौजूद
नई दिल्ली. सुबह की बड़ी खबर PM मोदी (Narendra Modi) आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और चीफ जस्टिस की जॉइंट कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। इस ख़ास कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली के विज्ञान भवन सुबह 10 बजे से शुरू होगा। यह कार्यक्रम बीते 6 साल के अंतराल के बाद आयोजित हो रहा है, जो जुडिशरी से जुड़े मामलों और उसके सरकार के साथ बेहतर संबंध के लिहाज से बेहद अहम है।
गौरतलब है कि PM मोदी 39वें सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। इसमें सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस, केंद्रीय कानून मंत्री, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और सभी 25 हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस शामिल होंगे।
बता दें कि यह सम्मेलन 6 साल बाद हो रहा है। इससे पहले, 2016 में यह सम्मेलन हुआ था। वहीं PMO ने कहा कि 2016 से अब तक सरकार ने अवसंरचना में सुधार और ‘ई-कोर्ट्स मिशन मोड प्रोजेक्ट’ के तहत अदालती प्रक्रियाओं में डिजिटल प्रौद्योगिकी का एकीकरण करने के लिए विभिन्न कदम उठाए हैं। वहीं सम्मेलन न्यायपालिका के सामने आने वाली चुनौतियों पर चर्चा करने का एक मंच है। अदालतों में बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए न्यायमूर्ति रमण के प्रस्ताव को सम्मेलन के एजेंडे का हिस्सा भी बनाया गया है।