प्रधानमंत्री मोदी आज 11वीं वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी
भोपाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी एक अप्रैल को मध्य प्रदेश की जनता को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। पीएम मोदी भोपाल में रानी कमलापति स्टेशन से देश के 11वें वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके साथ ही भोपाल से दिल्ली की- यात्री और भी आसान हो जाएगी। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री आज भोपाल में संयुक्त कमांडरों के सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा कर्मचारियों के प्रमुख (सीडीएस) और तीनों सशस्त्र बलों के प्रमुख भी मौजूद रहेंगे।
मध्य प्रदेश भाजपा प्रमुख विष्णु दत्त शर्मा ने बताया, प्रधानमंत्री शनिवार को सुबह 10 बजे संयुक्त कमांडर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वह रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए दोपहर 3:15 बजे वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। इंदौर में मंदिर त्रासदी के मद्देनजर प्रधानमंत्री के सम्मान में प्रस्तावित रोड शो रद्द कर दिया गया है। रामनवमी समारोह के दौरान एक मंदिर के फर्श के धंसने से छत्तीस लोगों की मौत हो गई थी।