
70 हज़ार युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नियुक्ति पत्र देंगे। पीएम मोदी वीडियो कंफ्रेंसिंग के ज़रिये नियुक्ति पत्र देंगे। देशभर में 44 अलग- अलग जगहों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। रोजगार मेले के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त भर्तियों को 70,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि देश की युवा प्रतिभाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर मिलें, इसके लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। इस दिशा में रोजगार मेलों ने अपनी एक अहम पहचान बनाई है। इसी मेले की अगली कड़ी में आज सुबह 10.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 70,000 से अधिक नियुक्ति-पत्र वितरित करने का सौभाग्य मिलेगा।