राज्यराष्ट्रीय

PM मोदी आज MP के दौरे पर, देंगे कई बड़ी सौगात, कई परियोजनाओं का शिलान्यास, करेंगे संत रविदास मंदिर का भूमिपूजन

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) आज मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दौरे पर रहेंगे.वे आज यानी 12 अगस्त 2023 को मध्य प्रदेश की यात्रा पर रहेंगे। इस बाबत आज दोपहर करीब 2.15 बजे प्रधानमंत्री सागर जिला पहुंचेंगे. वहीं सागर में वह संत रविदास मंदिर का शिलान्यास करेंगे।

जानकारी दें कि, सागर में 100 करोड़ रुपये की लागत से संत रविदास जी का भव्य मंदिर और विशाल स्मारक बनाया जाएगा। इसके अलावा PM मोदी बीना रिफाइनरी पेट्रोकेमिकल की विस्तारीकरण परियोजनाओं का भूमि पूजन करेंगे। इसके अलावा 4000 करोड़ रुपये से अधिक की रेल और फोरलेन-टू लेन सड़को की परियोजनाओं का भी भूमिपूजन करेंगे।

ऐसा है PM मोदी के कार्यक्रम शेड्यूल

PM मोदी आज नई दिल्ली एयरपोर्ट से 11:50 बजे वायु सेना के विमान से खजुराहो के लिए प्रस्थान करेंगे।
दोपहर 1 बजे खजुराहो एयर पोर्ट पर उनका आगमन होगा।
वहीं एयरपोर्ट से PM मोदी दोपहर 1:05 बजे हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर 2:05 बजे बड़तूमा हेलीपेड पर आएंगे।
बड़तूमा हेलीपेड से प्रधानमंत्री कार से कार्यक्रम स्थल पहुंचेगे।
प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 2.15 बजे से 2.30 बजे तक संत शिरोमणि रविदास जी के मंदिर एवं स्मारक का भूमिपूजन करेंगे।
वे दोपहर 2.35 बजे वे बड़तूमा हेलीपेड आएंगे तथा वे 2.45 बजे हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर 3.05 बजे ढाना एयर स्ट्रिप पहुंचेंगे।
PM मोदी दोपहर 3:15 बजे ढाना सभा स्थल पहुंचेंगे।
प्रधानमंत्री फिर शाम 4:15 बजे ढाना एयर स्ट्रिप से हेलीकाप्टर द्वारा खजुराहो के लिए प्रस्थान करेंगे।
शाम को वे वायुयान द्वारा नई दिल्ली के लिए वापस प्रस्थान करेंगे।

Related Articles

Back to top button