लखनऊ। पीएम मोदी उत्तर प्रदेश में आयोजित ‘आजादी@75 – न्यू अर्बन इंडिया: ट्रांसफॉर्मिंग अर्बन लैंडस्केप’ सम्मेलन व एक्सपो का 5 अक्टूबर सुबह 10.30 बजे लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा पीएम यूपी के 75 जिलों के प्रधानमंत्री शहरी विकास योजना के 75,000 लाभार्थियों को डिजिटल माध्यम से घर की चाबी सौंपेंगे और योजना के लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे। वह स्मार्ट सिटी मिशन और अमृत के तहत राज्य की 75 शहरी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन / शिलान्यास करेंगे।
इसके अलावा FAME-II के तहत लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, झांसी और गाजियाबाद सहित सात शहरों के लिए 75 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके अलावी पीएम एक कॉफी टेबल बुक का विमोचन करेंगे जिसमें आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के तहत कार्यान्वित 75 परियोजनाओं के बारे में बताया जाएगा। पीएम इस एक्सपो में लगाई जा रहीं तीन प्रदर्शनियों का भी अवलोकन करेंगे। पीएम मोदी, बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू), लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी पीठ की स्थापना की भी घोषणा करेंगे। इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री, यूपी के राज्यपाल और सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे।
आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य (आजादी का अमृत महोत्सव) में आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा इस एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। यह एक्सपो 5 से 7 अक्टूबर तक चलेगा। इस एक्सपो में यूपी सरकार की विभिन्न परियोजनाओं और उससे आए बदलावों का प्रदर्शन किया जायेगा। इस एक्सपो की थीम ‘न्यू अर्बन इंडिया’ रखी गई है। एक्सपो में शहरी विकास मंत्रालय की उपलब्धियों और उसकी भविष्य की योजनाओं का प्रदर्शन किया जाएगा।
. इसके अलावा कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होने वाली 75 इनोवेटिव कंट्रक्शन टेक्नोलॉजी का भी इस एक्सपो में प्रदर्शन किया जाएगा।