उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्यलखनऊ

पीएम मोदी 20 अक्टूबर को करेंगे देश की पहली RapidX ट्रेन का उद्घाटन, सुरक्षा के होंगे ये कड़े इंतजाम

गाजियाबाद: देश की पहली रैपिडएक्स ट्रेन (RapidX Train) का उद्घाटन 20 अक्टूबर होगा। उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) से करेंगे । प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान कड़ी सुरक्षा होगी। जल, थल और नभ यानी कि आसमान से नजर रखी जाएगी। ताकि कहीं से भी कोई सुरक्षा में सेंध न लगा सके। कार्यक्रम स्थल और सड़क, रूफ टाप और ड्रोन के साथ ही जवानों को हरनंदी नदी में भी उतारा जाएगा

पीएम मोदी के आने के संभावित रूट

पीएम मोदी के गाजियाबाद आने के तीन संभावित रूट हैं। साहिबाबाद स्टेशन से वह दुहाई डिपो रैपिडएक्स से जाएंगे। इस दायरे में कार्यक्रम के दिन आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित होगा। जनसभा स्थल जर्मन हैंगर से कवर होगा ताकि अनधिकृत प्रवेश न हो। इस जगह को सीसीटीवी कैमरों से कवर कर कंट्रोल रूम बनेगा। कार्यक्रम के समय NSG की एंटी ड्रोन यूनिट यह सुनिश्चित करेगी कि इसके ऊपर और आसपास के क्षेत्र में कोई ड्रोन न उड़ पाए। रैपिडएक्स के 17 किमी रूट पर सड़क, रूफटॉप ड्यूटी के साथ रास्ते में पड़ने वाली हरनंदी नदी में भी जवान नाव के साथ गश्त के लिए लगाए जाएंगे। इस पूरे रूट पर ड्रोन कैमरों से नजर रखी जाएगी।

पीएम-सीएम को छोड़ सभी के वाहन पर लगेंगे पास

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में कोई अव्यवस्था और हीलाहवाली न हो, इसीलिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फ्लीट के अलावा सभी मंत्री, अन्य जनप्रतिनिधि, भाजपा के संगठन पदाधिकारी, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी, पुलिसकर्मी, मीडिया और आम जन के लिए अलग-अलग रंग के वाहन पास यातायात पुलिस जारी करेगी।

12 पार्किंग चिह्नित

वाहन पार्क करने के लिए 12 पार्किंग की जगह चिह्नित किए गए हैं। जहां 2700 वाहन खड़े किए जा सकेंगे। जनसभा स्थल के 100 मीटर के दायरे में आठ पार्किंग और बाकी 200-500 मीटर में हैं। प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम के दौरान रूट पर पांच हजार सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। प्रधानमंत्री के आसपास पहला घेरा SPG का होगा। इसके बाद NSG।इसके बाद पुलिस और पीएसी के जवानों का घेरा होगा। बाहर से 50 एसीपी और सीओ गाजियाबाद भेजे जाएंगे। इसके अलावा 10 खोजी श्वान दस्ता, एंटी माइन्स, एंटी सबोटाज, जैमर के साथ एटीएस, एसटीएफ और आइबी के अधिकारी भी डटे रहेंगे। सोमवार या फिर मंगलवार में SPG सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने आ सकती है।

कार्यक्रम स्थल पर मंच के बाद 625 फीट की लंबाई और 315 फीट की चौड़ाई में 35 हजार कुर्सियां रखी जाएंगी। दोनों तरफ खड़े होने के लिए भी जगह होगी। भाजपा महानगर अध्यक्ष के मुताबिग प्रधानमंत्री जब देश की पहली रैपिडएक्स की सौगात गाजियाबाद को दे रहे होंगे तो इसके साक्षी 50 हजार लोग बनेंगे। अव्यवस्था न हो, इसके लिए लोगों को बसों से सभास्थल तक ले जाएंगे।

Related Articles

Back to top button