कुशीनगर में पीएम मोदी करेंगे ‘विकास के रनवे’ का उद्घाटन, बंटेगा मशहूर ‘काला नमक’ चावल से बना बुद्ध प्रसाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार यानी 20 अक्टूबर को कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. विकास के इस रनवे के उद्घाटन के साथ ही गोरखपुर और आस-पास के लोगों का इंतजार भी खत्म होगा. एयरपोर्ट के उद्घाटन का समारोह कई मायनों में अहम होगा. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे भी कुशीनगर एयरपोर्ट पर मौजूद होंगे. स्वागत कार्यक्रम में मेहमानों को ‘बुद्ध प्रसाद’ दिया जाएगा, जो कि पूर्वांचल के मशहूर ‘काला नमक’ से बना होगा.
एयरपोर्ट के उद्घाटन कार्यक्रम में 25 प्रतिनिधियों तथा 100 बौद्ध भिक्षुओं समेत सभी मेहमानों को काला नमक चावल से बना बुद्ध प्रसाद बांटा जाएगा. इस एयरपोर्ट पर लैंड होने वाली पहली फ्लाइट श्रीलंका के कोलंबो से उड़ान भरेगी और 125 गणमान्य व्यक्तियों और बौद्ध भिक्षुओं को लेकर कुशीनगर हवाई अड्डे पर उतरेगी. बुधवार को एयरपोर्ट के उद्घाटन के साथ ही कुशीनगर भी इंटरनेशनल बौद्ध सर्किट के एयर-रूट से जुड़ जाएगा. आइए जानते हैं एयरपोर्ट और उद्घाटन कार्यक्रम से जुड़ी हर जानकारी…
सिद्धार्थनगर जिला भगवान बुद्ध की जन्मस्थली से जुड़ा है और इस जिले का काला नमक चावल अपने जायके, खुशबू और पोषक तत्वों के लिए दुनिया भर में मशहूर है. राज्य सरकार ने काला नमक चावल को सिद्धार्थनगर में ‘एक जिला, एक उत्पाद’ योजना से जोड़ा है जिससे इसे वैश्विक पहचान मिली है. इसके लिए ‘कॉमन फैसिलिटी सेंटर’ बनाने के मद में 12 करोड़ रुपए भी जारी किए गए हैं. कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन के दौरान बौद्ध धर्म के अनुयायियों तथा विशिष्ट मेहमानों को काला नमक चावल का तोहफा दिया जाएगा, इससे इसकी ब्रांडिंग और मजबूत होगी.
बुद्ध प्रसाद का वितरण पूर्णिमा के अवसर पर होगा जो सनातन तथा बौद्ध धर्म के अनुयायियों के लिए आध्यात्मिक तथा धार्मिक नजरिए से बहुत महत्वपूर्ण अवसर है. ऐसा माना जाता है कि भगवान बुद्ध ने काला नमक चावल से बनी खीर का सेवन करके अपना व्रत तोड़ा था और इस खीर को अपने शिष्यों में भी बांटा था. कहा जाता है कि भगवान बुद्ध ने किसानों को काला नमक चावल पैदा करने की सलाह दी थी. चीनी यात्री फाह्यान ने भी अपने दस्तावेजों में काला नमक चावल और इसकी खेती के लिए मशहूर सिद्धार्थनगर जिले के बर्डपुर क्षेत्र का जिक्र किया है. पूर्व में इस चावल के उत्पादन में कमी आई थी लेकिन अब इस फसल का रकबा 50 हजार हेक्टेयर से अधिक हो गया है.
कुशीनगर एक अंतरराष्ट्रीय बौद्ध तीर्थस्थल है जहां भगवान गौतम बुद्ध का महापरिनिर्वाण हुआ था. हवाई अड्डे के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री बौद्ध स्थल महापरिनिर्वाण स्तूप और मंदिर में एक कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे जिसमें श्रीलंकाई बौद्ध भिक्षु और श्रीलंका सरकार के मंत्री शामिल होंगे. कुशीनगर बौद्ध परिपथ का केंद्र बिंदु है. इस परिपथ में लुंबिनी, सारनाथ और गया भी शामिल हैं.