टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

पीएम मोदी शुरू करेंगे वर्चुअल कैंपेन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड समेत 5 राज्यों के चुनाव में आगे भी फिजिकल रैलियों पर रोक रहेगी या फिर अनुमति मिलेगी। चुनाव आयोग की ओर से इस संबंध में फैसला लिया जाएगा। पांचों राज्यों में चुनाव की अधिसूचना लागू होने से अब तक फिजिकल कैंपेन नहीं हो सका है। कोरोना की तीसरी लहर फिलहाल कमजोर दिख रही है, लेकिन अब भी चुनाव प्रचार की ओर से फिजिकल कैंपेन को मंजूरी मिलना मुश्किल नजर आ रहा है।

इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी अपने डिजिटल कैंपेन की शुरुआत आज से करने जा रहा हैं। वह पश्चिम यूपी के कुछ जिलों को संबोधित करते हुए अपना भाषण देंगे, इनमें गौतमबुद्धनगर, बागपत, मुजफ्फरनगर आदि शामिल हैं। कई जगहों पर भाजपा ने एलईडी की व्यवस्था की है ताकि कार्यकर्ता और समर्थक पीएम नरेंद्र मोदी का भाषण सुन सकें। पंजाब में कांग्रेस के पूर्व विधायक जसबीर सिंह खंगूरा ने पार्टी छोड़ दी है। पेशे से होटल व्यवसायी खंगूरा किला रायपुर विधानसभा से 2007 और 2012 में विधायक रह चुके हैं।

ट्विटर पर खंगूरा ने अपना इस्तीफा शेयर करते हुए लिखा, ‘हमारे फैसले हमारा भाग्य तय करते हैं। मैं कांग्रेस से इस्तीफा दे रहा हैं। एकमात्र भारतीय राजनीतिक दल, जिसका मैं हिस्सा रहा हूं।’ इस्तीफा देने की वजह पूछने पर खंगूरा ने बताया कि वह कांग्रेस की वर्तमान स्थिति और उसकी दिशा से संतुष्ट नहीं हूं। इसके अलावा उन्होंने पार्टी के फैसलों पर भी नाखुशी जाहिर की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश में कई फिजिकल रैलियां चुनाव की घोषणा से पहले ही कर चुके हैं। अब वह डिजिटल कैंपेन की शुरुआत करने जा रहे हैं। सोमवार को वह डिजिटल रैली को संबोधित करेंगे। यह रैली पश्चिम यूपी के मतदाताओं पर फोकस होगी।

Related Articles

Back to top button