नई दिल्ली. खेल जगत से आ रही बड़ी खबर के अनुसार, इंग्लैंड के बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) के लिए जहां इस बार भारत ने 215 खिलाड़ियों का दल भेजा है। वहीं इस बार नीरज चोपड़ा, पीवी सिंधु, बजरंग पुनिया समेत देश के कई बड़े खेल स्टार इस दल का हिस्सा हैं। भारत का यह दल फिलहाल इंग्लैंड पहुंच चुका है। इस अहम् टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले आज यानी 20 जुलाई सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) खिलाड़ियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात भी करेंगे।
गौरतलब है कि इंग्लैंड के शहर बर्मिंघम में 28 जुलाई से कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG 2022) का आयोजन होगा। इसके लिए इस बार भारत की तरफ से 215 खिलाड़ियों का बेहतरीन और भारी-भरकम दल जा रहा है। ये खिलाड़ी 19 खेलों की 141 स्पर्धाओं में भाग लेकर राष्ट्रमंडल खेल में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले हैं।
ऐसे में आज प्रधानमंत्री मोदी अब से कुछ देर में यानी सुबह 10 बजे राष्ट्रमंडल खेल में भाग लेने जा रहे भारतीय दल के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत करने वाले हैं। इस बातचीत में एथलीटों के साथ-साथ उनके कोच भी शामिल होंगे। दरअसल, PM मोदी की यह बातचीत प्रमुख खेल आयोजनों में भाग लेने से पहले एथलीटों को प्रेरित करने के उनके निरंतर प्रयास का एक कोटा सा हिस्सा है।
ऐसे ही बीते साल भी पिछले साल, प्रधानमंत्री मोदी ने टोक्यो 2020 ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय एथलीटों के दल के साथ-साथ टोक्यो 2020 पैरालंपिक खेलों में भाग लेने वाले भारतीय पैरा-एथलीटों के दल के साथ भी ख़ास बातचीत की थी। बता दें कि प्रधानमंत्री ने एथलीटों की प्रगति में गहरी दिलचस्पी लेते हैं। कई मौकों पर तो, उन्होंने एथलीटों को व्यक्तिगत रूप से फोन कर उनकी सफलता एवं ईमानदार प्रयासों के लिए बधाई दी और उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया है।