टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

पीएम मोदी 8 जुलाई से रूस और ऑस्ट्रिया की यात्रा पर रहेंगे

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8-10 जुलाई को रूस और ऑस्ट्रिया की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे। विदेश मंत्रालय (एमईए) ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। प्रधानमंत्री मोदी 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर 8 जुलाई को मास्को पहुंचेंगे।

विदेश मंत्रालय ने कहा, “दोनों देशों के नेता द्विपक्षीय संबंधों के अलग-अलग आयामों की समीक्षा करेंगे और आपसी हितों के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।” इसके बाद वे 9 जुलाई को ऑस्ट्रिया की यात्रा करेंगे। यह 41 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की ऑस्ट्रिया की पहली यात्रा होगी।

पीएम मोदी ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वान डेर बेलन से मुलाकात करेंगे और ऑस्ट्रिया के चांसलर कार्ल नेहमर से भी बातचीत करेंगे। दोनों नेता भारत और ऑस्ट्रिया के बिजनेस लीडर्स और प्रमुख उद्योगपतियों को भी संबोधित करेंगे। विदेश मंत्रालय ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री मोदी मॉस्को के साथ-साथ वियना में भी भारतीय समुदाय के सदस्यों से बातचीत करेंगे।

Related Articles

Back to top button