राष्ट्रीय

पीएम मोदी का बड़ा ऐलान- बिहारी महिलाओं के खाते में आएगी 10,000 रुपये की राशि

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार में महिलाओं के लिए ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ शुरु की है। इस योजना के तहत 75 लाख महिलाओं के बैंक खातों में 10,000-10,000 रुपये की राशि जमा की जाएगी। नवरात्रि के शुभ अवसर पर महिलाओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस योजना से महिला सशक्तिकरण को नई ताकत मिलेगी और उन्होंने बिहार की महिलाओं को अपने “दो भाइयों” नरेंद्र और नीतीश के रूप में सम्मानित किया।

पीएम मोदी ने कहा कि इस योजना से महिलाओं को स्वरोजगार के लिए समर्थन मिलेगा और उनके सपनों को पंख लगेंगे। उन्होंने बिहार की महिलाओं के प्रति अपना आभार जताते हुए इस पहल को महिला रोजगार और स्वाभिमान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

Related Articles

Back to top button