कोरोना पर पीएम मोदी की मंथन बैठक, स्थानीय प्रयासों की सराहना
दिल्ली, 11 जुलाई, दस्तक (ब्यूरो): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कोरोना महामारी को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन, NITI के सदस्य, कैबिनेट सचिव और केंद्र सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के जरिए देश में फैली कोरोना महामारी की स्थिति पर नजर डाली। पीएम ने निर्देश दिया कि हमें सार्वजनिक स्थानों पर व्यक्तिगत स्वच्छता और सामाजिक अनुशासन का पालन करने की आवश्यकता को दोहराना चाहिए। पीएम ने कहा कि COVID के बारे में जागरूकता का व्यापक रूप से प्रसार किया जाना चाहिए और संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए निरंतर जोर दिया जाना चाहिए।
घरों तक मेडिकल केयर पहुंचाने का ‘धन्वंतरि रथ’ सफल उदाहरण
वहीं, इस दौरान पीएम ने दिल्ली में महामारी की स्थिति में केंद्र, राज्य और स्थानीय अधिकारियों के ठोस प्रयासों की सराहना की। उन्होंने आगे निर्देश दिया कि पूरे एनसीआर क्षेत्र में COVID-19 महामारी को इस तरह काबू करने के लिए अन्य राज्य सरकारों को भी समान दृष्टिकोण अपनाया जाना चाहिए। पीएम मोदी ने यह भी निर्देश दिया कि सभी प्रभावित राज्यों और उच्च परीक्षण सकारात्मकता वाले स्थानों पर राष्ट्रीय स्तर की निगरानी और मार्गदर्शन प्रदान किया जाए।
बैठक के दौरान, पीएम ने अहमदाबाद में इस्तेमाल हो रहे ‘धन्वंतरि रथ’ की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि निगरानी रखने और घरों तक मेडिकल केयर पहुंचाने का ‘धन्वंतरि रथ’ एक सफल उदाहरण है और इसे दूसरी जगहों पर भी अपनाया जा सकता है।