टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

PM मोदी का 20 साल का सफर लोगों की सेवा करने के जुनून को दर्शाता है, बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को सत्ता में आए आज 20 साल पूरे हो गए हैं. 20 साल पहले आज ही के दिन वह गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे. इसके बाद से लगातार वह मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के पद बन रहे. पिछले 7 सालों से प्रधानमंत्री पद को संभाल रहे नरेंद्र मोदी इससे पहले 13 साल तक लगातार गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके थे.

इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनका सफर दर्शाता है कि उनके पास लोगों की सेवा करने का जुनून है. उन्होंने कहा, ‘ यह बहुत खुशी की बात है कि पीएम मोदी ने सार्वजनिक जीवन में 20 साल पूरे कर लिए हैं. यह दर्शाता है कि उनके पास लोगों की सेवा करने के लिए दूरदृष्टि, जुनून और मिशन है. यहां तक ​​कि उनके फैसलों की दुनिया भर में सराहना हुई है.’

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से ट्वीट कर कहा था कि आज से 20 साल पहले नरेंद्र मोदी जी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली और वहां से शुरू हुई विकास और सुशासन की यात्रा आज तक अविरल जारी है. इन 20 सालों में मोदी जी ने जनता व देश की उन्नति के लिए दिन रात एक कर परिश्रम की पराकाष्ठा को चरितार्थ किया. उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र सरकारों के प्रमुख के तौर पर जनसेवा के 20 साल पूरे करने पर प्रधानमंत्री जी को बधाई देता हूं. गरीब कल्याण और अंत्योदय को समर्पित इन 20 सालों में मोदी जी ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और समय से आगे की सोच से असंभव को संभव करके दिखाया.

अमित शाह ने आगे कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पहले गुजरात और फिर केंद्र में सरकार व संगठन में काम करने का अवसर मिला. आइए मोदी जी के नेतृत्व में हम सभी देशवासी मिलकर एक सशक्त व आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दें. वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य और केंद्र सरकार के मुखिया के तौर पर 20 साल पूरे ​कर लिए हैं. जब वो गुजरात सीएम बने और 2014 में देश के प्रधान सेवक बने तो उन्होंने गरीबी के दर्द और गरीबों के आंसू पोंछने को अपने शासन का आदर्श सूत्र बना लिया.

Related Articles

Back to top button