पीएम मोदी का ‘सनातनी नेतृत्व’!, याद दिलाया ‘त्रेतायुग’
देहरादून (गौरव ममगाईं)। ऐसा क्या हुआ कि एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में नया सीएम बनने के बाद सोशल मीडिया में पीएम नरेंद्र मोदी के ‘सनातनी नेतृत्व’ की चर्चाएं शुरू होने लगी है। आखिर क्यों भाजपा के नेतृत्व को देखकर लोगों को त्रेतायुग की याद आने लगी है.. चलिये हम आपको बतातें हैं इसके पीछे की रोचक तस्वीर, जिसे जानकर हो सकता है आपको भी त्रेतायुग में होने का अहसास हो..
दरअसल, हाल ही में हुए भाजपा ने राजस्थान में भजनलाल शर्मा, छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय, एमपी में मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाया है। इन तीनों ही सीएम के नाम भजन, विष्णु व मोहन के रूप में हिंदू धर्म के प्रतीक माने जा सकते हैं। इतना ही नहीं, भाजपा में कई मुख्यमंत्री व केंद्रीय नेतृत्व के नाम भी सनातनी परंपरा से जुड़े हैं। जैसे-
राज्यों के मुख्यमंत्रियों के नाम
छत्तीसगढ़ : विष्णु
मध्यप्रदेश : मोहन
राजस्थान : भजन
गुजरात : भूपेन्द्र
महाराष्ट्र : एकनाथ
आसाम : विश्वशर्मा
हरियाणा : मनोहर
उत्तराखंड : पुष्कर
उत्तर प्रदेश : योगी आदित्य
आरएसएस के मुखियाः मोहन भागवत
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्षः जय
देश का नेतृत्वः
भारत के पीएम : नरेंद्र
लोकसभा अध्यक्षः ओम्
भारत की राष्ट्रपति : द्रौपदी
भारत के उपराष्ट्रपति : जगदीप
प्रदेश के सभी मुख्यमंत्रियों के नाम हिंदू एवं सनातनी परंपरा के प्रतीक हैं, वहीं केंद्र में भी प्रधानमंत्री समेत अनेक शीर्ष पदों पर आसीन व्यक्तियों के नाम भी सनातनी धर्म से जुड़े हैं। यही कारण है कि सोशल मीडिया में आज यह खूब ट्रेंड होने लगा है। तभी तो लोग कह रहे हैं कि पीएम मोदी का नेतृत्व तो हमें त्रेतायुग की याद दिला रहा है।