राष्ट्रीय

पीएम मोदी का दक्षिण भारत दौरा आज: केरल में विकास परियोजनाओं की सौगात, तमिलनाडु में चुनावी बिगुल

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दक्षिण भारत के अहम दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह केरल में विकास और नवाचार से जुड़ी कई बड़ी परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे, वहीं तमिलनाडु में भाजपा के चुनावी अभियान का शंखनाद करेंगे। प्रधानमंत्री का यह दौरा विकास और राजनीति—दोनों लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

केरल में नवाचार, रेल और शहरी आजीविका पर फोकस
प्रधानमंत्री मोदी केरल में नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक इनोवेशन और एंटरप्रेन्योरशिप सेंटर की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ ही राजधानी में एक आधुनिक डाकघर का उद्घाटन भी किया जाएगा। शहरी आजीविका को सशक्त बनाने की दिशा में पीएम मोदी रेहड़ी-पटरी वालों को पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड जारी करेंगे, जिसे वित्तीय समावेशन के अगले चरण के रूप में देखा जा रहा है।

चार नई रेल सेवाओं को मिलेगी हरी झंडी
रेल कनेक्टिविटी को मजबूत करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री चार नई रेल सेवाओं को हरी झंडी दिखाएंगे, जिनमें तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। इन सेवाओं से केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के बीच लंबी दूरी और क्षेत्रीय संपर्क बेहतर होगा। रेलवे के अनुसार, इन ट्रेनों से यात्रा अधिक किफायती, सुरक्षित और समयबद्ध बनेगी, साथ ही पर्यटन, व्यापार, शिक्षा और रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा।

पीएम स्वनिधि के तहत एक लाख लाभार्थियों को ऋण वितरण
प्रधानमंत्री मोदी केरल के रेहड़ी-पटरी वालों सहित करीब एक लाख लाभार्थियों को पीएम स्वनिधि योजना के तहत ऋण भी वितरित करेंगे। इसके अलावा तिरुवनंतपुरम में सीएसआईआर-एनआईआईएसटी इनोवेशन, टेक्नोलॉजी एंड एंटरप्रेन्योरशिप हब की नींव रखी जाएगी, जिससे विज्ञान और स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूती मिलने की उम्मीद है।

तमिलनाडु में भाजपा के चुनाव अभियान की शुरुआत
केरल के बाद प्रधानमंत्री मोदी तमिलनाडु पहुंचकर जनसभाओं के जरिए भाजपा के चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे। उनके दौरे से पहले तमिलनाडु चुनाव के लिए पार्टी प्रभारी पीयूष गोयल ने सहयोगी दलों के साथ कई दौर की बैठकें की हैं। भाजपा ने एएमएमके के महासचिव टीटीवी दिनाकरन और पीएमके के अंबुमणि गुट को साथ लाने में सफलता हासिल की है।

मदुरांतकम में होगी बड़ी चुनावी रैली
प्रधानमंत्री तिरुवनंतपुरम से चेन्नई हवाई अड्डे पहुंचेंगे, जहां से वह हेलीकॉप्टर से मदुरांतकम जाएंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल पहुंचकर अपराह्न तीन बजे विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम करीब 4.30 बजे वह वापस चेन्नई लौटेंगे और फिर राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना होंगे।

लाखों की भीड़ जुटने की उम्मीद
प्रधानमंत्री की यात्रा को देखते हुए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। केंद्रीय मंत्री एल. मुरुगन ने बताया कि मदुरांतकम में एनडीए की इस रैली से तमिलनाडु में चुनावी माहौल को नई दिशा मिलेगी। वहीं अन्नाद्रमुक के महासचिव एडप्पादी के. पलानीस्वामी ने दावा किया है कि इस रैली में करीब पांच लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है और यह राज्य की राजनीति में बड़ा मोड़ साबित हो सकती है।


Related Articles

Back to top button