टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

PM नरेंद्र मोदी ने फिलीपीन के राष्ट्रपति से की बात, सफल कार्यकाल की दीं शुभकामनाएं

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi ) ने शुक्रवार को फिलीपीन के राष्ट्रपति फर्डिनैंड मार्कोस जूनियर (President Ferdinand Marcos Jr.) से फोन पर बात की और उनके सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट में यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा, ‘‘आज राष्ट्रपति बोंगबोंग मार्कोस से बात कर बेहद खुशी हुई। फिलीपीन गणराज्य के राष्ट्रपति के रूप में मैंने उनके सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं। भारत-फिलीपीन संबंधों को मजबूती देना जारी रखने के लिए मैं उनके साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हूं।”

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति फर्डिनैंड मार्कोस जूनियर को फिलीपींस में विकास के लिए अपनी योजनाओं और परियोजनाओं में भारत के पूर्ण समर्थन का भी आश्वासन दिया है। बता दें कि, बोंगबोंग के नाम से लोकप्रिय मार्कोस जूनियर ने जून में फिलीपीन के राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी।

Related Articles

Back to top button