PM नरेंद्र मोदी 18 जून को गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थायी परिसर की आधारशिला रखेंगे
अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 18 जून को अपने गृह राज्य के दौरान वड़ोदरा के निकट कुंधेला गांव में 100 एकड़ में बनने वाले गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय (Gujarat Central University) के स्थायी परिसर की आधारशिला रखेंगे। राज्य सरकार ने बुधवार को यह जानकारी दी।
गौरतलब है कि गुजरात सरकार ने गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए जमीन आवंटित की है जबकि केंद्र सरकार ने निर्माण कार्य के लिए 743 करोड़ रुपये की वित्तीय मदद की है। यह विश्वविद्यालय वर्ष 2009 से ही गांधीनगर के अस्थायी परिसर से कार्य कर रहा है। प्रधानमंत्री का इस महीने अपने गृह राज्य का दूसरा दौरा होगा। इससे पहले 10 जून को वह गुजरात गए थे। गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।
जारी विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘प्रधानमंत्री, गुजरात गौरव अभियान के कार्यक्रम के दौरान वडोदरा के दभोई तालुका के कंधेला गांव में बन रहे विश्वविद्यालय के नए परिसर की आधार शिला रखेंगे।गुजरात गौरव अभियान के तहत 18 जून को वडोदरा के लेप्रोसी मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।” विज्ञप्ति के मुताबिक मोदी इसी दिन राष्ट्रीय रेल परिवहन संस्थान की नयी इमारत की भी आधारशिला रखेंगे जिसे नया नाम भारतीय गतिशक्ति विश्वविद्यालय दिया गया है।
आधारशिला रखने का कार्यक्रम मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों की मौजूदगी में होगा। मोदी इस कार्यक्रम के दौरान 21 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं को भी ऑनलाइन शुरू करेंगे और प्रधामंत्री आवास योजना के तहत 1.41 लाख लाभार्थियों को मकान सौंपेंगे।