PM नरेंद्र मोदी आज जामनगर में करेंगे आयुर्वेदिक केंद्र का शिलान्यास
नई दिल्ली. जहाँ एक तरफ PM मोदी (Narendra Modi) तीन दिन के दौरे पर फिलहाल गुजरात (Gujarat) में हैं। वहीं आज वे जामनगर में WHO के सहयोग से बन रहे एक बेहतरीन आयुर्वेदिक केंद्र का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी आज 600 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बना एक नया डेयरी कॉम्पलेक्स राष्ट्र को भी आज समर्पित करेंगे।
गौरतलब है कि इन दोनों कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ और WHO के महानिदेशक डॉ। टेड्रोस घेब्रेयसस उपस्थित रहेंगे। पता हो कि जामनगर के बनासकंठा में नया डेयरी परिसर और आलू प्रसंस्करण संयंत्र (प्रॉसेसिंग प्लांट) 600 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित किया गया है। इसके अलावा PM मोदी जामनगर में सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन का शिलान्यास करेंगे।
इसके साथ ही वे आज जामनगर में सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन की आधारशिला रखेंगे। खबर है कि 250 करोड़ की लागत से 35 एकड़ जमीन पर यह सेंटर बनाया जा रहा है। यह केंद्र पारंपरिक आधार पर आयुर्वेदिक दवाओं का निर्माण करने वाला दुनिया का पहला केंद्र मन जा रहा है। बता दें कि, पारंपरिक चिकित्सा के अनुसंधान से 180 देशों को लाभ होगा। ख़बरों के मुताबिक इस केंद्र का काम साल 2024 तक पूरा होने की संभावना है।