अन्तर्राष्ट्रीय

PM नेतन्याहू से भी खूंखार है IDF के नए चीफ, हमास पर खाई ये कसम

नई दिल्ली : ईयाल जमीर को इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने नया सैन्य प्रमुख नियुक्त किया है. जमीर ने हमास को मिटाने की कसम खाई है. जमीर 1984 में सेना में शामिल हुए थे. टैंक अधिकारी का प्रशिक्षण पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद, वे रैंक में आगे बढ़े और 2003 में 7वीं बख्तरबंद ब्रिगेड और 2009 में 36वीं बख्तरबंद डिवीजन की कमान संभाली.

जमीर ऑपरेशन रैनबो और ऑपरेशन डेज़ ऑफ़ पेनिटेंस का नेतृत्व कर चुके हैं. इस ऑपरेशन में 200 से ज्यादा फिलिस्तीनी चरमपंथी मारे गए थे. खबरों के मुताबिक रक्षा मंत्री इजराइल कैट्ज़ ने नेतन्याहू के साथ मिलकर पिछले महीने जमीर को इस पद के लिए चुना था. वह गाजा, सीरिया और लेबनान में तैनाती सहित सभी इजराइली सैन्य अभियानों की कमान संभालेंगे. जमीर ने इजराइली की सुरक्षा करने और उसके दुश्मनों के खात्में की कसम खाई है.

Related Articles

Back to top button