टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

कारगिल के शहीद जवानों को पीएम ने ऐसे किया नमन

नई दिल्ली (एजेंसी): ​​करगिल विजय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करके शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।

​प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने ​ट्वीट ​में कहा ” ​​​करगिल विजय दिवस पर मैं 1999 में देश की रक्षा करने वाली सेना के साहस और संकल्प को सलाम करता हूं। उनकी वीरता हमारी पीढ़ियों को प्रेरित कर रही है। आज मन की बात में इस​ ​पर विस्तृत चर्चा करूंगा​।​ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के माध्यम से राष्ट्र को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कारगिल युद्ध में भारत की जीत की 21वीं वर्षगांठ पर ​शहीद जवानों को श्रद्धांजलि ​देंगे।​​​

गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, कारगिल विजय दिवस भारत के स्वाभिमान, अद्भुत पराक्रम और दृढ़ नेतृत्व का प्रतीक है। मैं उन शूरवीरों को नमन करता हूं, जिन्होंने अपने अदम्य साहस से कारगिल की दुर्गम पहाड़ियों से दुश्मन को खदेड़ कर वहां पुनः तिरंगा लहराया। मातृभूमि की रक्षा के लिए समर्पित भारत के वीरों पर देश को गर्व है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करके लिखा ​”कारगिल विजय दिवस वास्तव में उत्कृष्ट सैन्य सेवा, अनुकरणीय वीरता और बलिदान की भारत की गौरवशाली परंपरा का उत्सव है। हमारे सशस्त्र बलों के अटूट साहस और देशभक्ति ने सुनिश्चित किया है कि भारत सुरक्षित और सुरक्षित है। कारगिल विजय दिवस केवल एक दिन नहीं है बल्कि भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम का विजयोत्सव है।​” नेशनल वार मेमोरियल पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद रक्षा मंत्री ने कहा कि कारगिल विजय दिवस गौरवशाली परंपरा का उत्सव है।​​

Related Articles

Back to top button