PM मोदी ने दी हनुमान जयंती की शुभकामनाएं, कहा- हर संकट का सामना करने की प्रेरणा देते है पवनपुत्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लोगों को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ‘पवनपुत्र का जीवन भक्ति और शक्ति का प्रतीक है जो हर संकट का सामना करने और उससे पार पाने की प्रेरणा देता है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘हनुमान जयंती के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
मोदी ने कहा, ”भक्ति, शक्ति, समर्पण और अनुशासन के प्रतीक पवन पुत्र का जीवन हमें हर संकट का सामना करने और उससे पार पाने की प्रेरणा देता है।
जानें हनुमान जयंती के बारे में
आपको बता दें कि हिन्दू कैलेंडर के अनुसार हनुमान जयंती हर वर्ष चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है। लॉकडाउन होने के चलते लोग आज घरों में ही हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ हनुमान जयंती मना रहे हैं। आज आप मंदिर तो जा नहीं सकते हैं लेकिन विधि विधान से हनुमान जी पूजा अर्चना कर उन्हें अपने घर बुला सकते हैं। बजरंगबली, पवनपुत्र, अंजनीपुत्र, केसरीनंदन, मारुतीनन्दन, पवनसुत, महावीर, कपीश और आंजनाय के नाम से पुकारे जाने वाले हनुमान जी की सच्ची पूजा आपको रोग, गरीबी, बुद्धिहीनता से छुटकारा दिलाएगी। पवनपुत्र हनुमान अपने भक्तों को अष्ट सिद्धि और नव निधि प्रदान करते हैं। बजरंगबली अपने भक्तो को आठ प्रकार की सिद्धयां तथा नौ प्रकार की निधियां प्रदान कर सकते हैं। उन्हें यह सिद्धियां और निधियां देने का वरदान सीता माता ने दिया था।