मनोरंजन

PM मोदी ने लिखी बॉलीवुड सुपरस्टार हेमा मालिनी के जीवन की प्रस्तावना

बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी जो के आज भी काफी फिल्मो में अपने शानदार अभिनय के चलते हमे नजर आ चुकी है. अब जब खूबसूरत मोहतरमा हेमा मालिनी की बात हो रही है तो मामला खुशनुमा हो जाता है. बता दे की 16 अक्टूबर को हेमा मालिनी का 69वां जन्मदिन है जिसके लिए उनके घर में जोरशोर से तैयारिया की जा रही है. लेकिन अब सुनने में आया है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभिनेत्री और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी की जीवनी ‘बियॉन्ड द ड्रीमगर्ल’ में एक छोटी सी प्रस्तावना लिखी है.PM मोदी ने लिखी बॉलीवुड सुपरस्टार हेमा मालिनी के जीवन की प्रस्तावना

फिल्म निर्माता और संपादक राम कमल मुखर्जी की यह किताब 16 अक्टूबर को हेमा के 69वें जन्मदिन पर लॉन्च होगी. इस दिन भारतीय सिनेमा में हेमा मालिनी के 50 साल भी पूरे हो जाएंगे. मुखर्जी ने बताया, ‘हेमाजी के लिए अपनी भावनाओं के बारे में हमारे प्रधानमंत्री ने पुस्तक में बहुत संक्षेप में लिखा है.

यह एक लेखक के रूप में मेरे लिए और हेमा जी के लिए भी बहुत गर्व की बात है और शायद पहली बार किसी पदस्थ प्रधानमंत्री ने एक बॉलीवुड कलाकार पर आधारित किताब के लिए प्रस्तावना लिखी है.’ हेमा मालिनी ने 1999 में गुरदासपुर, पंजाब में बीजेपी उम्मीदवार के लिए लोकसभा चुनावों में प्रचार किया था. वह अभी मथुरा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा की सांसद हैं. 

Related Articles

Back to top button