अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़

PM मोदी से बोले चीनी राष्ट्रपति : मुझे दंगल फिल्म पसंद आई

बीजिंग : कजाकिस्तान के अस्ताना में इन दिनों शंघाई को-ऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन का सम्मेलन चल रहा है, जिसमें कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष आये हैं. इसी सम्मेलन से पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की. इस दौरान शी जिनपिंग ने नरेंद्र मोदी को बताया कि उन्होंने आमिर खान स्टारर फिल्म दंगल देख ली है और ये फिल्म उनको बहुत पसंद आई. बता दें कि हाल ही में चीन के एक बड़े नेता ने भी दंगल की जमकर तारीफ की थी और कहा था कि इस तरह की फिल्में और बनाई जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन : राहुल बोले मृतक किसानो को मिले शहीदों का दर्ज़ा

PM मोदी से बोले चीनी राष्ट्रपति : मुझे दंगल फिल्म पसंद आईगौरतलब है कि बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट अभिनेता आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ चीन में अभी भी बॉक्स ऑफिस पर चीनी दर्शको को खींचे जा रही है. बता दे कि, आमिर खान की फिल्म ने चीन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली गैर हॉलीवुड फिल्म का रिकॉर्ड बना लिया है.

आमिर की फिल्म दंगल रोज ब रोज चीन में अद्भुत कमाई कर एक रिकार्ड बना रही है. बता दे कि, पूर्व में दंगल फिल्म ने लगभग 1900 करोड़ रूपए का वर्ल्डवाइड कलेक्शन करते हुए बाहुबली 2 को पीछे छोड़ दिया था. अब आमिर खान कि इस फिल्म पर चीन के राष्ट्रपति ने भी अपनी प्रतिक्रिया भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के सामने व्यक्त की है.

Related Articles

Back to top button