व्यापार

PMC बैंक से जुड़ी अफवाहों पर RBI गवर्नर ने कहा- बैंकिंग सिस्टम मजबूत और स्थिर

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बैंकिंग सिस्टम, खासतौर पर सहकारी बैंकों को लेकर उठ रहे सवालों पर लोगों को एक बार फिर आश्वस्त किया है। दास ने कहा है कि सहकारी बैंकों समेत पूरा बैंकिंग सिस्टम पूरी तरह मजबूत और स्थिर है। पंजाब एंड महाराष्ट्र सहकारी बैंक में हुए घोटाले के बाद उपजी स्थिति से बैंकों को लेकर अफवाहों का माहौल गर्म है। इसके निदेशकों की गिरफ्तारी के बाद सहकारी बैंकों की कार्यपद्धति को लेकर भी सवाल खड़े किये जा रहे हैं।

दास ने मौद्रिक नीति की समीक्षा के बाद कहा कि रिजर्व बैंक सहकारी बैंकों के लिए मौजूदा नियामक ढांचे की समीक्षा कर रहा है। इस संबंध में बैंक जल्दी ही सरकार से बातचीत करेगा। रिजर्व बैंक गवर्नर का यह बयान इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि पीएमसी को इसी साल रिजर्व बैंक के प्रशासन के तहत लाया गया था। इस बैंक में कई प्रकार की रेगुलेटरी और प्रशासनिक गड़बडि़यां पायी गई थी। इस बैंक के कामकाज में राजनीतिक हस्तक्षेप भी बड़े स्तर पर पाया गया था।

शहरी सहकारी बैंकों को सहकारी सोसाइटी के तौर पर रजिस्टर किया जाता है। इनका नियंत्रण भी केंद्र अथवा राज्यों के रजिस्ट्रार ऑफ कोऑपरेटिव सोसाइटीज के हाथों में होता है। आरबीआइ शहरी सहकारी बैंकों की केवल बैंकिंग संचालन गतिविधियों की देखरेख करता है। दास ने मुंबई में संवाददाताओं से बातचीत में कहा ‘जहां तक आरबीआइ का सवाल है मैं यह स्पष्ट कर दूं कि हमारा बैंकिंग सिस्टम पूरी तरह मजबूत है। घबराने की कोई वजह नहीं है।’

उन्होंने कहा कि कभी कभी अफवाहों के चलते लोगों में घबराहट फैल जाती है। उन्होंने जनता से इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। गवर्नर ने स्पष्ट कहा कि किसी एक घटना के चलते पूरे सहकारी बैंकिंग क्षेत्र पर सवाल नहीं उठाया जाना चाहिए। उन्होंने आश्वस्त किया कि आरबीआइ किसी सहकारी बैंक को डूबने नहीं देगा।

गौरतलब है कि रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को रेपो दर में 0.25 फीसद की कटौती कर इसे 5.15 फीसद कर दिया है। मालूम हो कि आरबीआई ने अगस्त, 2019 में अपनी द्विमासिक समीक्षा बैठक के दौरान जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान 6.9 फीसद बताया था।

Related Articles

Back to top button