फतेहपुर में पीएम की रैली तो मैनपुरी में आमने-सामने होंगे अमित शाह और अखिलेश यादव
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के मद्देनजर दो चरण का मतदान पहले ही हो चुका है। बचे हुए अन्य पांच चरणों को ध्यान में रखते हुए बीजेपी (BJP), समाजवादी पार्टी (SP), बीएसपी (BSP) सहित अन्य दलों ने पूरी ताकत लगा दी है। वैसे राज्य में सीधा मुकाबला बीजेपी बनाम समाजवादी पार्टी ही नजर आ रहा है। भाजपा-सपा के नेता एक दूसरे पर जवाबी हमले कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज पीएम मोदी (PM Modi) फतेहपुर में रैली कर रहे हैं तो दूसरी ओर अमित शाह (Amit Shah) मुलायम परिवार के गढ़ मैनपुरी में होंगे। साथ ही अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी पिता के साथ आज मैनपुरी में होंगे।
ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए बस दो दिनों का समय अब रह गया है। यही कारण है कि लखनऊ से लेकर दिल्ली तक दिग्गजों ने मोर्चा संभाला हुआ है। आज सूबे में प्रधानमंत्री मोदी, सीएम योगी, गृहमंत्री अमित शाह सहित अन्य नेताओं के कार्यक्रम होंगे। जबकि अखिलेश अपने गढ़ में रहेंगे।
गौर हो कि प्रधानमंत्री मोदी आज फतेहपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जगह चौथे फेज में चुनाव होना है। पीएम के साथ सीएम योगी के भी होने की खबर हैं। इस रैली के जरिए मोदी फतेहपुर और बांदा दो जिलों के वोटरों को टारगेट करेंगे। मैनपुपूरी में अमित शाह प्रचार करेंगे। यहां अखिलेश यादव के प्रचार का भी कार्यक्रम है। साल 2022 चुनाव के मद्देनजर पहली बार मुलायम सिंह यादव प्रचार कर सकते हैं। वो मैनपुरी की करहल सीट से चुनाव लड़ रहे अखिलेश के साथ मंच साझा करेंगे।