व्यापार

PNB घोटाले में पहली गिरफ्तारी, नीरव मोदी की मदद करने वाला गिरफ्तार

पंजाब नेशनल बैंक को 11500 करोड़ का चूना लगाने वाले नीरव मोदी की मदद जिस शख्स ने की थी उसका पता चल गया है. सीबीआई ने शनिवार को बैंक के रिटायर्ड डिप्टी मैनेजर गोकुलनाथ शेट्टी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि गोकुलनाथ उस वक्त डिप्टी मैनेजर थे, जब नीरव मोदी ने यह कर्ज लिया था. सीबीआई ने दो और लोगों को भी गिरफ्तार किया है. इनमें पीएनबी के सिंगल विंडो ऑपरेटर मनोज खैरात और नीरव मोदी ग्रुप के हेमंत भट्ट को गिरफ्तार किया गया है. तीनों आरोपियों को आज मुंबई में सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा.PNB घोटाले में पहली गिरफ्तारी, नीरव मोदी की मदद करने वाला डिप्टी मैनेजर गिरफ्तार

बिना गारंटी कर्ज देने का आरोप
शेट्टी पर बिना गारंटी कर्ज देने का आरोप है. जांच एजेंसियों को पीएनबी पर शक गहरा गया है कि बिना गारंटी इतनी बड़ी रकम कैसे दी गई. शेट्टी के अलावा अन्य दो लोगों की भी गिरफ्तारी हुई है

पिछले साल हुआ था रिटायर
बैंकिंग इतिहास में बड़े घोटाले में नीरव मोदी के बाद गोकुलनाथ शेट्टी का ही नाम सबसे ज्यादा सुर्खियों में आया था. शेट्टी ने बिना गारंटी लोन दिए जिसके बाद बैंकिंग सिस्टम पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. शेट्टी पिछले साल मई में पंजाब नेशनल बैंक से डिप्टी मैनेजर के पद से रिटायर हुआ था. एफआईआर में दिए शेट्टी के पते के मुताबिक मुंबई के बोरीवली में रहता था.

देश भर में चल रही है छापेमारी
पीएनबी घोटाले का खुलासा होने के बाद देश भर में ईडी की छापेमारी चल रही है. शुक्रवार देर रात पटना स्थित गीतांजलि जेम्स शो-रूम पर भी ईडी ने छापेमारी की और दो करोड़ रुपए के हीरे जब्त किए. वहीं, शनिवार को भी पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में गीतांजलि के शो-रूम पर छापेमारी जारी है.

न्यूयार्क के होटल में है नीरव मोदी

हीरा कारोबारी नीरव मोदी पर शिकंजा कसता जा रहा है. आयकर विभाग ने टैक्स चोरी जांच के सिलसिले में अस्थायी रूप से नीरव मोदी और उसके परिवार की 29 संपत्तियां और 105 बैंक खातों को कुर्क कर दिया. इधर, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो न्यूयॉर्क के एक होटल में छिपा हुआ है. न्यूज चैनलों में दावा किया गया है कि नीरव मोदी जेडब्ल्यू मैरियट के एसेस हाउस में है. ये होटल के 36वें फ्लोर पर आलीशान स्वीट है.

 

Related Articles

Back to top button