फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

PNB घोटाला: मेहुल चोकसी की अस्पताल से छुट्टी, अब जेल में कटेगी रात, कोर्ट का आदेश

नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) स्कैम के आरोपी मेहुल चोकसी को डोमिनिका के रोसेउ में मजिस्ट्रेट कोर्ट ने राज्य की जेल में भेज दिया है. मेहुल चोकसी आज पहली रात जेल में बिताएगा. चोकसी अब चीन-डोमिनिका मैत्री अस्पताल में नहीं रहेगा. उधर, मेहुल चोकसी के वकील उसकी सेहत के आधार पर जेल जाने से रोकने की अपील कर रहे हैं.

दरअसल, मेहुल चोकसी पिछले कुछ वक्त से डोमिनिका के अस्पताल में भर्ती था. वहीं भारत सरकार उसे वापस लाने की कोशिशों में जुटी है. बीते दिनों ही केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने चोकसी के भारत से बाहर रहने के दौरान जांच में शामिल होने की पेशकश को निरर्थक करार दिया है. सीबीआई ने डोमिनिका हाईकोर्ट को एक हलफनामे के जरिए बताया है कि मेहुल चोकसी को उसकी पसंद की जगह पर पूछताछ करने का सवाल ही नहीं उठता. वहीं, विदेश मंत्रालय ने एक हलफनामे के जरिए डोमिनिकन कोर्ट को बताया है कि मेहुल चोकसी अब भी एक भारतीय नागरिक है.

नागरिकता सरेंडर करने के उसके अनुरोध को सरकार ने खारिज कर दिया था. उसके घोषणापत्र में कई सारी कमियां थीं, जिनकी वजह से यह अनुरोध खारिज हुआ. विदेश मंत्रालय द्वारा डोमिनिका हाईकोर्ट में दायर हलफनामे में कहा गया कि मेहुल चोकसी भारतीय नागरिक है, उसे तत्काल भारत भेजा जाए.

वहीं, हरप्रीत ज्ञानी (भारत सरकार की ओर से डोमिनिकन अभियोजकों की सहायता करने वाले वकील) ने ‘आजतक’ से कहा कि मुझे डोमिनिकन कानूनी प्रणाली में अटूट विश्वास है. यकीन है कि न्याय की जीत होगी और अदालतें वही करेंगी जो कानूनी रूप से सही है. मुझे अपने केस की स्थिति पर पूरा भरोसा है इसलिए मैं यहां हूं.

Related Articles

Back to top button