व्यापार

PNB बैंक को पहली तिमाही में 1,019 करोड़ रुपये का मुनाफा…

सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकल आधार पर 1,018.63 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है। डेढ़ साल पहले नीरव मोदी घोटाला सामने आने के बाद लंबे समय से बैंक घाटे में चल रहा था। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल- जून 2019) में उसने शुद्ध लाभ हासिल किया।

बैंक को पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 940 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही (जनवरी से मार्च 2019) में बैंक को 4,749.64 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसकी कुल आय पिछले वित्त वर्ष के 15,072.41 करोड़ रुपये से बढ़कर 15,161.74 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

आलोच्य अवधि के दौरान बैंक की संपत्ति की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। बैंक की शुद्ध गैर निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) इस दौरान 10.58 फीसद से कम होकर 7.17 फीसद पर आ गयी। बैंक का समग्र एनपीए भी 18.26 फीसद से कम होकर 16.49 फीसद रह गया। आज पीएनबी के शेयर 67.75 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, जो बीएसई पर पिछले बंद के मुकाबले 2.57 फीसद अधिक था।

Related Articles

Back to top button