पीएनजी ज्वेलर्स ने दिवाली के लिए लॉन्च किए खास फेस्टिव ऑफर्स

दिवाली पर गोल्ड और डायमंड ज्वेलरी पर पीएनजी ज्वेलर्स का गोल्डन ऑफर, सोने की मेकिंग चार्ज पर 50% तक और हीरे पर 100% तक की छूट
मुंबई (अनिल बेदाग)
देश के सबसे विश्वसनीय और प्रतिष्ठित पारिवारिक ज्वेलर, पीएनजी ज्वेलर्स ने इस साल के दिवाली सीज़न को और भी खास बनाने के लिए अपने शानदार फेस्टिव कैंपेन की घोषणा की है। यह विशेष ऑफर 22 सितंबर से 26 अक्टूबर 2025 तक पूरे भारत में लागू रहेगा। इस अवधि में ग्राहक आकर्षक दामों पर उत्कृष्ट आभूषण खरीदकर अपने त्योहार को सुनहरी यादों में बदल सकते हैं। इस विशेष फेस्टिव ऑफर के तहत, ग्राहकों को सोने के आभूषणों की मेकिंग चार्ज पर 50% तक की छूट, हीरे के आभूषणों पर 100% तक की छूट, और पुराने सोने के बदले शून्य प्रतिशत कटौती (0% डिडक्शन) जैसे शानदार लाभ मिलेंगे। ये सभी ऑफर्स पीएनजी ज्वेलर्स के देशभर के शोरूम्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध रहेंगे, जिससे ग्राहकों को खरीदारी में अधिक सुविधा और लचीलापन मिलेगा।
इस अवसर पर, पीएनजी ज्वेलर्स के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. सौरभ गाडगीळ ने कहा, “दीवाली प्रकाश, समृद्धि और एकता का प्रतीक है। पीढ़ियों से हम पर भरोसा जताने वाले ग्राहकों के साथ इस त्योहार को मनाना हमेशा हमारे लिए गौरव का विषय रहा है। इन विशेष ऑफर्स के माध्यम से हम अपने ग्राहकों को सर्वोत्तम मूल्य और सुलभता प्रदान कर रहे हैं, ताकि हर घर में खुशियाँ और रोशनी फैले।” भारत में पारंपरिक रूप से दिवाली को सोना और हीरे खरीदने का सबसे शुभ समय माना जाता है। पीएनजी ज्वेलर्स इस मौके पर अपनी अनोखी कारीगरी, विश्वास और शुद्धता की परंपरा को और मजबूत कर रहा है। इस अभियान के तहत खरीदारों को पारंपरिक और आधुनिक डिज़ाइन के शानदार आभूषणों की विस्तृत रेंज मिलेगी— जो इस फेस्टिव सीज़न को और भी शानदार बना देगी।