नहीं हो रहा दिल्ली और नोएडा में जहर कम, अभी भी वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब
उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा शहर (Noida city) में प्रदूषण लेबल (Pollution Label) बढ़ता जा रहा है। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में भी वायु प्रदूषण का कहर जारी है। नोएडा में AQI 353 पर है। वर्तमान में इस बहुत खराब श्रेणी का माना जा रहा है। वहीं दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता में गिरावट जारी है। दिल्ली-एनसीआर इलाकों में आज भी धुंध छाई है। वायु प्रदूषण के कारण राजधानी दिल्ली में कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता गंभीर है। नोएडा में भी प्रदूषण स्तर बुरी स्थिति में है।
दिल्ली में बहुत खराब श्रेणी के तहत समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) रिकॉर्ड करना जारी है, जो वर्तमान में 337 पर है। क्योंकि राजधानी दिल्ली के आसमान में धुंध की परत बनी हुई है। यहां के लोगों को काफी परेशानी हो रही है। बता दें कि दिल्ली सरकार के एक आदेश के बाद प्राथमिक स्कूल 5 नवंबर से बंद किए गए थे। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बीते सोमवार को घोषणा की कि प्राथमिक स्कूल 9 नवंबर से फिर से खुलेंगे और उनसे सीनियर कक्षाओं की आउटडोर होने वाली गतिविधियों पर लगाया गया प्रतिबंध भी हटा लिया गया है। यह प्रतिबंध राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और घटती वायु गुणवत्ता के मद्देनजर लगाया गया था।
दिल्ली सरकार की कई कोशिशों के बाद भी हवा की गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं देखा जा रहा है। नोएडा के कई इलाकों में लोग काफी परेशान हैं। पिछले दिनों डॉक्टरों ने यहां मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलने के लिए कहा था। जबकि जरूरत न होने पर घर से बाहर न जाने की सलाह दी थी।