टॉप न्यूज़पंजाब

जहरीली गैस ने मचाई तबाही: 9 दिन बाद थी नवनीत के चचेरे भाई की शादी, पूरे गांव में मातम

लुधियाना: गैस चढऩे से जान गंवाने वाले नवनीत कुमार के चचेरे भाई अश्वनी ने बताया कि उनका परिवार बिहार के जिला वैशाली का रहने वाला है। उनका गांव हाजीपुर है। उनके एक चचेरे भाई की 9 दिन बाद शादी थी। गांव में खुशियों का माहौल था। नवनीत और उसकी पत्नी एवं उसने सोमवार को गांव जाना था। उनका एक और भाई नितिन भी राजस्थान से लुधियाना आया था और सबने इकट्ठा गांव जाना था। गैस रिसाव की चपेट में आकर नितिन भी गंभीर रूप से प्रभावित हुआ है। नवनीत और उसकी पत्नी की मौत की खबर जब गांव पहुंची तो खुशियां मातम में बदल गईं। उनकी खुशियों को ग्रहण लग गया। सभी परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। वे लोग भी गांव से लुधियाना आने के लिए निकल चुके हैं। अश्वनी ने बताया कि नवनीत उसका चचेरा भाई था। वह आरती स्टील में अकाऊंटैंट था जबकि घायल नितिन बीकानेर राजस्थान में किसी निजी कंपनी में इंजीनियर है।

नितिन बोला-मैं बेहोश हो गया था, होश आया तो पता चला भाई-भाभी मर गए
सिविल अस्पताल में उपचाराधीन नितिन ने बताया कि वह शनिवार रात को ही राजस्थान से लुधियाना पहुंचा था। रविवार वह पहली मंजिल पर स्थित कमरे में सो रहा था जबकि भाई नवनीत, भाभी नीतू और उनकी बेटी नीचे सो रहे थे। रविवार सुबह उसे नीचे से आवाज आई। जब वह नीचे गया तो उसके भईया-भाभी बेहोश होकर गिरे पड़े मिले। उसकी भतीजी नंदिनी भी बेहोश पड़ी थी। फिर उसे भी गंदी गैस की दुर्गंध आई, सांस लेने में परेशानी होने लगी और वह भी बेहोश हो गया। जब उसे होश आया तो पता चला कि उसके भाई और भाभी की मौत हो चुकी है पर उसकी भतीजी होश में है।

Related Articles

Back to top button