PoK में आतंकी कैंपों के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/10/POK.jpg)
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर(पीओके)में आतंकी कैम्प्स होने के कारण लोगों की जिंदगी नर्क बनी गई है । अब यहां के लोग खुलकर इसका विरोध कर रहे हैं और इनके खिलाफ सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं। पाक अधिकृत कश्मीर के मुजफ्फराबाद, कोटली, चिनारी, मीरपुर, गिल्गिट, डायमर व नीलम घाटी के स्थानीय लोग बुधवार और गुरुवार को इन्हीं आतंकी शिविरों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़कों पर उतर आए। इन कैंपों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कहा कि आतंकी ट्रेनिंग कैंप से उनकी जिंदगी नर्क के समान हो गई है। बता दें ये वह इलाके हैं जहां आतंकी संगठन लश्कर-ए-तयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों को ट्रेनिंग दी जाती है जिसके बाद इन आतंकियों से भारतीय सीमा में घुसपैठ कराया जाता है। इन कैंपों को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और सेना का भी साथ मिलता है। गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से पीओके के कई इलाकों में प्रदर्शन तेज हो गए है। पहले यहां के लोग पाकिस्तान सरकार और आर्मी के खिलाफ आवाज उठा रहे थे। लेकिन अब ये लोग आतंकियों के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं। पीओके में करीब 7 जगह प्रदर्शन हुए । कोटली के रहने वाले एक शख्स ने कहा कि आतंकवाद को खत्म करने की जरूरत है। आतंकवादियों को पनाह देकर किसी भी मसले को हल नहीं किया जा सकता।