पैरा 9 के कमांडिंग आफिसर कर्नल कपिल यादव और पैरा 4 के कमांडिंग आफिसर कर्नल हरप्रीत संधू को युद्ध सेवा मेडल से सम्मानित किया गया है।
नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। पाक अधिकृत कश्मीर के भीतर सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकी ठिकानों को नष्ट करने वाले सेना के जवानों को वीरता पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। सर्जिकल स्ट्राइक में शामिल सेना के स्पेशल फोर्सेस यूनिट के 4 पैरा और 9 पैरा के कमांडिंग अधिकारियों को युद्ध सेवा पदक नवाजा गया है। जिन दो सैनिक को कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया है उसमें से एक मे. रोहित सूरी स्ट्राइक में शामिल थे।
जिन दो वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों लेफ्टिनेंट जनरल प्रवीण बक्शी और लेफ्टिनेंट जनरल पीएम हैरीज की वरिष्ठता को लांघ कर जनरल बिपिन रावत को सेनाध्यक्ष बनाया गया था, उन दोनों को भी परम विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया गया है।
पैरा 9 के कमांडिंग आफिसर कर्नल कपिल यादव और पैरा 4 के कमांडिंग आफिसर कर्नल हरप्रीत संधू को युद्ध सेवा मेडल से सम्मानित किया गया है। युद्ध सेवा मेडल लड़ाई के मैदान में बहादुरी दिखाने वाले सैनिकों को दिया जाने वाला सबसे बड़ा सम्मान है। दोनों पैरा के पांच जवानों को शौर्य चक्र और 13 जवानों को सेना मेडल से सम्मानित किया गया है।
गौरतलब है कि उरी में आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने पिछले साल 29 सितंबर को पाक अधिकृत के भीतर आतंकियों के सात ठिकानों को नष्ट कर दिया था। रात के अंधेरे में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक में कई आतंकी मारे गए थे। यह ऑपरेशन साढ़े 12 बजे रात में शुरु हुआ और सुबह साढे चार बजे तक चला था। इस दौरान अभियान में शामिल जवान नियंत्रण रेखा के उस पार करीब दो किलोमीटर तक रेंगेते हुए आतंकी ठिकानों तक पहुंचे। ये पूरा ऑपरेशन 2-3 किलोमीटर के इलाके में चलाया गया था।