PoK में जबरदस्त प्रदर्शन, पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
नई दिल्ली: पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भारी तादाद में लोगों ने सड़क पर उतरकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की। विरोध प्रदर्शन कर रहे लोग इलाके में विकास का काम न होने से नाराज लोग रोजगार और बुनियादी हक दिए जाने की मांग करते नजर आए। कई इलाकों में भारी विरोध-प्रदर्शन के बाद तनाव का माहौल है। एक तरफ पाकिस्तान कश्मीर में अलगावादियों को शह देता है, सीमा पार से आतंकियों की खेप भेजता है और भारत पर लोगों की भावनाओं को दबाने का आरोप लगाता है, दूसरी तरफ वो अपनी ही जनता की आवाज को खामोश करने की साजिश रचता है। अब पीओके के लोग पाकिस्तान की साजिश के खिलाफ सड़क पर उतर आए हैं, जिसने पाकिस्तान को बेनकाब कर दिया है।
वीडियो में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में रहने वाले इंसानों की जिंदगी पूरी तरह नर्क बनी हुई है। एक जिंदा इंसान के गले में पट्टा डालकर घसीटा जा रहा है। पथरीली जमीन पर लगभग नंगे बदन पर इतने जख्मों के निशान हो चुके हैं कि आप गिनते-गिनते थक जाओगे, लेकिन उसके जख्मों की गिनती खत्म नहीं होगी। हद तो तब हो गई जब इस शख्स को तब तक ऐसे ही घसीटा जाता रहा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। पाकिस्तान की बेडिय़ों में जकड़े गुलाम कश्मीर के लोग पाकिस्तानी पुलिस और सेना पर अपनी मां-बहनों को उठाकर कैंपों में ले जाने का सनसनीखेज आरोप लगा रहे हैं। पाक अधिकृत कश्मीर के लोगों का कहना है कि कश्मीर किसी भी कानून की नजर से पाकिस्तान का हिस्सा नहीं है। यह वीडियो दुनिया में भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले पाकिस्तान के दोहरे चरित्र को दिखाता है। यहां विकास की बात तो छोडि़ए, लोगों के पास बुनियादी अधिकार भी नहीं हैं।